बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः
समस्तीपुर:- चाइना से लौटे दो कोरोना वायरस प्रभावित दो युवकों के समस्तीपुर पहुंचने की सूचना पर बुधवार को स्वास्थ्य महकमा में खलबली मच गई। कोरोना वायरस से प्रभावित युवक विभूतिपुर व रोसड़ा के रहने वाले हैं दोनों चाइना में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे।
बताया गया है कि चाइना से भारत लौटे 136 मरीजों में उक्त दोनों छात्र भी शामिल था। दोनों छात्र इन दिनों अपने-अपने घरों के बंद कमरे में रह रहे हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारियों को देने के लिए एक हजार पीस मास्क मंगाया है। जिसे कर्मचारियों को हमेशा लगाकर रहने की सलाह दी है।
सिविल सर्जन डॉ सियाराम मिश्रा ने बताया कि दोनों मरीज से विभागीय टीम संपर्क में हैं। दोनो मेडिकल के छात्र हैं। अबतक उनमें सर्दी खांसी के लक्ष्य नहीं मिला है। दोनों की निगरानी के लिए दो टीम का गठन कर जांच कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर दोनों में से किसी एक को भी अगर सर्दी खांसी व बुखार होता है तो रक्त का सैंपल लेकर पटना भेजा जाएगा। दोनों छात्र अभी स्वस्थ्य हैं।