बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः
समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय प्रखंड क्षेत्र के घटहो पंचायत के वार्ड संख्या 14 के वार्ड सदस्य मनोज कुमार को घटहो ओपी पुलिस ने बुधवार को सात निश्चय योजना के कार्य में घोटाले के आरोप में किया गया गिरफ्तार । उक्त वार्ड सदस्य के खिलाफ पंचायत सचिव ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत नल जल योजना की राशि का घोटाला करने की प्राथमिकी दर्ज करा रखी थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड सदस्य मनोज ने वार्ड में नल जल योजना का कार्य कराने के लिए वर्ष 2017 में ही 14 लाख 80 हजार रुपये की निकासी थी, लेकिन योजना को पूरा नहीं कराया। बताया गया है कि वार्ड में योजना के तहत उसने सिर्फ बोरिंग गाड़ने के बाद काम को अधूरा छोड़ दिया था। इसके लिए उसे प्रखंड स्तर से कई बार अल्टीमेटम देकर योजना पूरा कराने का निर्देश दिया गया, लेकिन उसने काम पूरा नहीं कराया। इसके बाद पंचायत सचिव महेशनंदन ने वरीय अधिकारियों के निर्देश के आलोक में उसके खिलाफ सरकारी राशि गबन करने के आरोप में दर्ज कराई थीं प्राथमिकी । जिसकी घटहो ओपी की पुलिस जांच कर रही थी। इसी दौरान उसे पुलिस ने बुधवार सुबह छापेमारी कर किया गिरफ्तार । वहीं इस कारवाई से अन्य वार्ड सदस्यों में मचा हड़कंप ।