बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
बिहार समस्तीपुर जिला के ताजपुर स्थित पंचायत भवन के निकट नव निर्मित छात्रावास को प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर बनाए जाने के विरोध में आस-पास के सैकड़ों लोगों ने छात्रावास के सामने सड़क को जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों का कहना था कि यहां पर घनी आबादी है। कोरोना संदिग्धों को यहां लाकर रखा जाएगा। अगर एक भी संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई तो पूरे मोहल्ले में यह बीमारी फैल सकती है।
संदिग्ध के यहां रहने से बीमारी फैलने की संभावना बनी रहेगी। सभी लोगों का कहना था कि बाजार से बाहर सेंटर बनाना चाहिए। बहुत सारे स्कूल है वहां बनाया जाए। बीडीओ विनोद आनंद ने लोगों को काफी समझाया। उन्होंने बताया कि इसमें सिर्फ बाहर से आ रहे लोगों को रखा जाएगा। संदिग्ध होने पर जिला भेज दिया जाएगा। वहां भी अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी तो उसे उपचार के लिए पटना भेज दिया जाएगा। इतना समझाने के बावजूद लोग नहीं माने। अंत में बीडीओ वहां से चले गए। लोगों ने छात्रावास में ताला लगा दिया है। टेंट वाला भी वहां से अपना सामान लेकर चला गया। उसे भी लौटा दिया।