बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय के मालपुर गांव में पुआल लदा ट्रक धू-धू कर जल गया। ट्रक में आग लगने पर चक्कों के ब्रस्ट कर आवाज होने पर आसपास के लोग सहम गए।
हालांकि सूचना मिलने पर पहुंची अग्निशामक दल के सदस्यों ने आग पर काबू पाया। हालांकि ट्रक के चालक ने भी इस दौरान बुद्धिमानी दिखाई। ट्रक में आग लगे रहने के बावजूद उसने ट्रक को शहरी इलाके से करीब तीन किमी दूर भगा कर ले गया।
आबादी विहीन सुनसान जगह पर ट्रक को रोक वह सुरक्षित उतर गया। यह घटना दिन में करीब 11 बजे हुई। आशंका जताई है कि दलसिंहसराय से रोसड़ा जाने वाले मार्ग में रेलवे गुमटी नंबर 32 पार करने के दौरान उपर से गुजरे इलेक्ट्रिक तार से सट जाने के कारण ट्रक पर लदे पुआल में आग लगी होगी।
बाद में जरूरत पड़ने पर दमकल की छोटी गाड़ी भी बुलायी गयी। दोपहर एक बजे तक ट्रक में लगी आग बुझाने की कवायद जारी थी। इस हादसे में ट्रक जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।