बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः
समस्तीपुर- जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई । तीन व्यक्ति घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा कमतौल के रहने वाले अमरकांत चौधरी अपने रिश्तेदारों के यहां से लौट रहे थे ।जैसे ही उनकी कार कल्याणपुर थाना क्षेत्र में पहुंची। सामने से ट्रक वालों ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अमरकांत चौधरी 52 वर्षीय की मौत मौके पर ही हो गई। वही तीन लोगों को जख्मी हालात में सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं ।घटना की छानबीन कर रही है|