बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट।
समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल यू आर कॉलेज रोसड़ा में इंटर की छात्रा अंदिका कुमारी पिता सरल यादव ग्राम ढरहा अंदिका कुमारी को परीक्षा देने के क्रम तेज बुखार हो गया ।बीपी लो के कारण परीक्षा केंद्र यू आर कॉलेज से दूरभाष पर बात हुई ।इसके बाद डॉक्टर की टीम यू आर कॉलेज पर पहुंचे इस टीम में डॉ प्रमोद कुमार, शिव कुमार सिंह, फार्मासिस्ट दिलीप साहनी टेक्निशियन पहुंचे डॉक्टर की टीम ने यू आर कॉलेज परीक्षा केंद्र से उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा में इलाज चल रहा है परिजन को मेडिकल टीम ने सूचना दिया मौके पर उनके परिवार के सदस्य पहुंच कर इलाज करवा रहे हैं।