समस्तीपुर : रोसड़ा जिला बनाने को लेकर दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी ।

0
231

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः

समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल जननायक कर्पूरी स्टेडियम के सामने रोसड़ा अनुमंडल को जिला बनाने के लिए अनिश्चितकालीन धरना दूसरा दिन भी जारी है। इस धरना के समर्थन में रोसड़ा क्षेत्र के युवाओं में खास उत्साह देखा जा रहा है ।रोसड़ा को आज तक ना किसी नेता ना ही प्रशासन के द्वारा कोई सहयोग दिया गया ।राजनीति पार्टी के नेताओं ने सिर्फ अपना वोट बैंक के लिए चुनाव के दौरान वादा करते हैं। चुनाव खत्म होते ही सभी राजनीतिक दल अपना वादा भूल जाते हैं। इस बार रोसड़ा अनुमंडल वासी का एक ही सपना और एक ही नारा है ।रोसड़ा जो जिला बनाओ नहीं तो वोट नहीं। इस तरह और रोसड़ा अनुमंडल 25 वर्षों से नेता के ठगी का शिकार है ।कौन देगा इसका जवाब ?सामाजिक, आर्थिक ,भौगोलिक एवं प्रशासनिक रूप से सक्षम होने पर भी क्यों जिला नहीं बनाया गया है। लगता है लोकसभा की तरह रोसड़ा शब्द ही खत्म हो जाएगा जैसा अनुमान रोसड़ा क्षेत्रवासी अनुमान लगा रहे हैं ।धरना स्थल पर आनंद कुमार, कृष्ण शर्मा, सागर कुमार ,सुंदरम ,सूर्यवंशी, कन्हैया झा, मुकेश कुमार ,अमित ठाकुर ,सुरेंद्र दास खुशवंत कुमार सिंह श्याम बाबू सिंह मुख्य पार्षद रोसरा मिश्रा विश्व बारूद राजकुमार रवि कुमार, शमशाद मोहम्मद अजय रूल हक ,सत्य प्रकाश ,हिमांशु शेखर प्रसाद सिंह ,बाल कृष्ण सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here