बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः
समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल रोसड़ा थाना क्षेत्र में हो रहे 13 सेंटर के परीक्षाओं को देखते हुए रोसड़ा पुलिस ने बाजार में वन वे ट्रैफिक कंट्रोल के लिए सेवा चालू किया है ।पुलिस द्वारा 12:00 बजे दिन से 2:00 बजे तक 4:00 बजे से 6:30 बजे तक सेवा चालू रखते हुए गाड़ी रोक कर पहले विद्यार्थियों को अपने गंतव्य स्थान के लिए निकालते हैं फिर पुलिस अपने ड्यूटी कर वापस थाना चले जाते हैं। जिसके चलते एक साइड के गाड़ियों का काफिला लगा रहता है। भीर होने से जहां गाड़ी मालिक परेशान है वहीं विद्यार्थियों के लिए पुलिस मदद की काम करती है ।इस मौके पर थाना के अशोक कुमार सिंह समस्त बल के साथ मौजूद थे।