बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
ज्ञात हो कि विगत दिनों ही रोसड़ा थाना में राम सुंदर दास, पिता- बिहारी दास ,गांव सोनपुर, पंचायत- सोनपुर उत्तर, थाना- रोसड़ा, जिला समस्तीपुर ,के द्वारा अपनी लड़की प्रियंका कुमारी को रमेश शाह का पुत्र मोनू शाह जो कि हरिपुर, महरौर के निवासी हैं, के द्वारा राजस्थान से भगाकर ले आने के संबंध में लिखित शिकायत दर्ज की गई थी
लड़की प्रियंका कुमारी के द्वारा कहा कहा गया है कि उसे शादी का झांसा देकर घर लाया गया है।
इस बीच रोसड़ा थाना से राज किशोर सिंह ने मामले की छानबीन की। रोसड़ा थाना द्वारा मसले को कंप्रोमाइज करने के लिए कहा गया तथा दबाव भी डाला गया लेकिन फिर उसके बाद कोई कार्यवाही नहीं किया गया ।अंततः लड़की के परिवार वालों ने अब एसपी साहब से गुहार लगाई है ।इन्होंने अपने मसले की लिखित जानकारी एसपी साहब को सौंपा है।