समस्तीपुर शहर के न्यू कॉलोनी धर्मपुर में डॉक्टर घर लूटपाट।

0
440

 

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट:-
पुलिस कि इतनी चौकस होने के बावजूद समस्तीपुर जिले के धर्मपुर कॉलोनी स्थित पहले सुबह डेंटल चिकित्सक  के घर में 6 की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर की लूटपाट और गिरीश स्वामी को बनाया बंधक।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 6 के संख्या में अपराधी हथियार के बल पर  सुबह डॉक्टर यू एस झा डेेंंटल चिकित्सक के घर में घुसकर गिरी स्वामी को बंधक बनाकर लूटपाट की। साथ ही घर के सदस्य के साथ मारपीट की।
घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य व सदर डीएसपी प्रतीश कुमार घटनास्थल पर पहुंच ।मामले की छानबीन में जुट गए। अपराधी द्वारा डॉक्टर के मकान में रह रहे किराएदार को मारपीट कर उससे घर खुलवाया गया ।वह इसके बाद डॉक्टर के परिजनों के साथ मारपीट की ₹100000 के सामान लेकर फरार हो गए। जिला प्रशासन को आए दिन अपराधी द्वारा चुनौतिया दी जा रही है।वहीं एक मामले का खुलासा होोता है कि दूसरे बड़े कांड सामने आ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here