समस्तीपुर  : समान काम के लिए, समान वेतन को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

0
375

बिहर संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर सबकी शिक्षा एक समान, सबका वेतन एक समान के संघर्ष के रूप में पूर्ण वेतनमान देने की मांग को लेकर आज मंगलवार को जे पी एन एस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहन के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध दर्ज किया। सभी शिक्षक सरकार विरोधी नारे लगाते हुए बिहार सरकार को शिक्षा, शिक्षार्थी एवं शिक्षक को शोषण की नीति बंद करने, समान काम के बदले समान वेतन के संवैधानिक अधिकार को प्रदान करने की मांग की।इस कार्यक्रम में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला कार्यसमिति सदस्य अरविंद कुमार दास, विद्यालय सचिव सह प्रधानाध्यापक डॉक्टर अनिल कुमार तिवारी, अनमोल कुमार,मोक्तदीर आलम, सुमन सौरभ, प्रभात कुमार, चंदन कुमार, जयंत कुमार, घनश्याम कुमार, मनोज कुमार, मंजू कुमारी, रश्मि माला, विनोदानंद महतो, दिनेश चंद्र, जसवंत कुमार, विनीत कुमार, राजेश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, लक्ष्मी नारायण सिंह, मोहम्मद मुख्तार, स्मिता कुमारी, अर्जुन प्रसाद सिंह, अशोक कुमार सिंह, राम प्रसाद पासवान, पशुपतिनाथ, मनोज कुमार रजक आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here