बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट:-
समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के तीसवारा पंचायत में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के द्वारा राष्ट्र रक्षा यज्ञ का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत कुमार ,चंदन एवं जिला संयोजक नीतीश जी ने किया ।इस मौके पे बजरंग दल के विभाग संयोजक पंकज सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा भारत सरकार के द्वारा लिया गया कदम बहुत ही सराहनीय है ।समस्त हिन्दू समाज इस कानून का स्वागत करता है ।देश मे अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने के लिए सरकार से निवेदन करता है ।
जिला संयोजक नीतीश जी और अनीश जी ने कहा हम उस धर्म को मानने वाले हैं जो सर्वे भवन्तु सुखिनः का नारा देता है और इसीलिए बजरंग दल देश मे शांति कायम रहे, इसलिए यज्ञ का आयोजन कर रहा है । वहीं विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड उपाध्यक्ष कुंदन जी एवं उनकी पत्नी को मुख्य अतिथि बनाया गया। मौके पर नवनीत जी , घनश्याम जी , बाबुल जी , राजेश जी , राजा,महेश ,रौशन,सन्तोष इत्यादि के साथ सैकड़ों लोग विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।