बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
समाज और राष्ट्र को वैश्विक महामारी से बचाने के लिए दिन-रात जुटे रहने वाले योद्धाओं तक पहुँचाया पानी, बटोरी दुआ
सहरसा – चिलचिलाती धूप में समाज और राष्ट्र को वैश्विक महामारी कोविड-१९ से बचाने के लिए दिन-रात जुटे रहने वाले योद्धा तक पानी पहुंचाने का एक छोटा-सा प्रयास आज भी युवा कांग्रेस सहरसा के द्वारा किया गया। सनद हो कि लोकडाउन के बाद जरुरतमंद लोगो के बीच युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन ने अपने साथियों के साथ जरुरतमंद के पहुंचकर ना सिर्फ सहयोग करने का काम किया बल्कि कोरोना वायरस से बचें रहने के लिए लोकडाउन का पालन करने के साथ साथ सोशल डिस्टेंस मेंनटेन रखने के जरुरत को भी बताया।
लगातार कई दिनों से शहर के थाना चौक, शंकर चौक, चांदनी चौक सहित कई अन्य जगहों पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को पानी का बोतल दिया साथ ही साथ नगर पालिका सफाई कर्मचारीयों को भी पानी देने का काम किया। मौके पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन, युवा कांग्रेस नेता मृणाल, मंशु यादव और आशिष आनंद सहित अन्य मौजूद रहे।