*समूह की महिलाओं ने की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की शिकायत*
कानपुर घाटमपुर कोरिया गांव की समूह की महिलाओं ने उप जिलाधिकारी से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा राशन वितरण ना किए जाने की शिकायत की है. जानकारी के अनुसार कोरिया गांव से अध्यक्ष मंजू देवी सचिव साधना देवी के साथ आएं 20 से 25 समूह की महिलाओं ने उप जिलाधिकारी कार्यालय में उप जिलाधिकारी को बताया की कोरिया गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से उन्हें खाद्व राशन समूह की महिलाओं एवं लाभार्थियों को बांटने के लिए मिलता था. जो कि विगत कुछ दिन पूर्व से उन्हें मिलना बंद हो गया. जिससे लाभार्थी उन्हें राशन के लिए परेशान करते हैं .वही राशन के लिए जब आगनवाड़ी कार्यकत्रियों से कहा जाता है. तो उनके अनुसार समूह की महिलाएं केवल राशन रिसीव करें और राशन आंगनवाड़ी केंद्र से बटेगा. जिससे परेशान समूह की महिलाओं ने विधायक के नाम लिखे पत्र को उप जिला अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव को सौंपा और आवश्यक आदेश देने का निवेदन किया. पत्र देने वालों में कुंती देवी, उर्मिला देवी, लक्ष्मी, विमला, सुशीला, गुड्डी, रीता, विजय लक्ष्मी आदि अनेक महिलाएं मौके पर उपस्थित रहे।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट