*ससुराल पक्ष ने बहू को दहेज के लिए किया प्रताड़ित*
कानपूर घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के स्योराढ़ी गांव निवासी युवती ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए ससुराली जनों पर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार गहलो कानपुर देहात निवासी निधि देवी पत्नी रामू ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी शादी उसके मामा अनिल ने 2014 में क्षेत्र के सयोराढी गांव में रामू के साथ की थी. शादी में मामा ने अपनी क्षमता अनुसार ₹50000 ,अंगूठी ,बेड, अलमारी, बक्सा, पंखा, आदि समान दिया था पर शादी के कुछ समय बाद रामू के परिवार वाले अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे उसके मायके छोड़ा है और ₹100000 अतिरिक्त की मांग करने लगे. मामा द्वारा असमर्थता जताए जाने पर उक्त ससुराली जनों ने निधि को ससुराल में आने से मना कर दिया. वही निधि द्वारा बताया गया कि उसके मां बचपन में ही खत्म हो गई थी. पिताजी ने बचपन में ही उसे छोड़ दिया था. जिसके बाद उसके मामा ने ही उसे पढ़ाया लिखाया और विवाह किया. शादी के बाद उसके तीन बच्चे हैं. जब निधि मामा के लड़के के साथ ससुराल गई तो कुछ दिनों बाद पति के बड़े भाई राजनारायण पत्नी गायत्री, द्दून्ना पत्नी रानू, राजू पत्नी मालती, ससुर लल्लू पत्नी सुदेवी ने उसके साथ मारपीट की और मिट्टी का तेल डाल कर जलाने का प्रयास किया. किसी तरीके से युवती द्वारा सूचना 100 नंबर पर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरीके से दोनों पक्षों को थाने लाए और समझौता करा दिया. वही जबसे ससुराली जन उसे ससुराल वापस नहीं बुलाया. वही युवती ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए दहेज लोभियों पर कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट