बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट:-
मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत थलहा गढ़िया दक्षिण पंचायत के पत्तरघट्टी वार्ड नं0 10,की है।
जानकारी के अनुसार सोनू कुमार अपना छत की साफ सफाई कर रहा था।
अचानक छत की आगे से गुजर रही 11,000,हजार हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से छत से नीचे गिर गया।
साथ ही बेटे को बचाने आई माँ राजो देवी, वो भी चपेट में आकर छत से नीचे गिर गई। माँ बेटे बूड़ी तरह जख्मी हो गया। दोनों को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल ईलाज के लिए लाया गया।जहाँ प्राथमिक उपचार कर। बेहतर ईलाज के लिए अन्यत्र अस्पताल रेफर कर दिया।