*शातिर टप्पेबाजो ने पार की लाखों की ज्वेलरी*
नगर के स्टेशन रोड स्थित रेलवे कॉलोनी में शातिर टप्पेबाजो ने घर में अकेले मां बेटी को ठगते हुए लाखों की ज्वेलरी पार कर दी. वही शातिर मौके से फरार होने में कामयाब रहे. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार नगर के स्टेशन रोड स्थित रेलवे कॉलोनी में रहने वाले रंजीत पुत्र मुन्नीलाल रेलवे में चाबी मैन नौकरी करते हैं और शुक्रवार अपनी ड्यूटी पर गए हुए थे. घर में पत्नी ममता एवं 15 वर्षीय पुत्री निशू ही अकेले घर में थी. पीड़ितों के अनुसार 11:00 बजे दोपहर को दो व्यक्ति घर आए और घर में मौजूद मां बेटी से बर्तन साफ करने वाला पाउडर दिखाते हुए बर्तनों को चमकाने का दावा किया .झांसे में आई मां बेटी ने उन्हें कुकर का ढक्कन दिया. जिसे शातिर टप्पेबाजो ने साफ करके दिखलाया. शातिर सट्टेबाजों ने मां बेटी को जाल में फंसाकर उनसे उनके सोने की ज्वेलरी ही मंगा ली. तभी शातिर टप्पेबाजों द्वारा कुछ पाउडर जैसा ममता को सुनाया गया जिस पर ममता अर्ध मूर्छित हो गई और शातिर टप्पेबाज बेटी को ज्वेलरी पानी के बर्तन में रखे होने की बात कहकर पानी का बर्तन पकड़ा कर और ज्वेलरी लेकर चंपत हो गए. कुछ देर बाद पत्नी को होश आने पर उसने पाया उसकी ज्वेलरी गायब है. उसने अपने पति रंजीत को सूचना दी. रंजीत द्वारा सूचना रेलवे पुलिस एवं स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शातिर टप्पेबाजो की तलाश में जुटी हुई है. वही रेलवे कॉलोनी के अन्य नागरिकों द्वारा बताया गया की सीसीटीवी कैमरा ना होने के चलते कॉलोनी में इस प्रकार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. पीड़ित द्वारा बताया गया कि शातिर टप्पेबाज लगभग ढाई लाख रुपए की ज्वेलरी ले गए हैं।. कानपुर घाटमपुर संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट