सात निश्चय पक्कीकरण योजना के तहत राटन में पेवर ब्लॉक ईट निर्माण का शिलान्यास

0
517

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट।

बखरी, बेगुसराय: मुख्यमंत्री सात निश्चय पक्कीकरण योजना के तहत प्रखंड के राटन पंचायत के वार्ड संख्या 07 में पेवर ब्लॉक ईट निर्माण का शिलान्यास किया गया।जिसका उद्घाटन मुखिया अहिल्या देवी तथा उपमुखिया अजीत कुमार द्वारा पूजा-अर्चना कर उक्त निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।जो आद्रा भवन से लक्ष्मी महतो घर तक फेवर ब्लॉक ईट से निर्माण किया जाएगा।सड़क निर्माण की शिलान्यास को देख ग्रामीणों में खुशी देखी गयी।वार्ड सदस्य सहाना खातुन ने बताया कि योजना के तहत 180 फीट पथ की लंबाई के लिये चार लाख चौबीस हजार तीन सौ की लागत से निर्माण कार्य पूर्ण होगा।
मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुखिया अहिल्या देवी ने कहा कि गांव के विकास कार्यों की जिम्मेवारी अब सिर्फ मुखिया नहीं करेंगे।सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पंचायत के हर वार्ड सदस्य को विकास कार्यों में सहयोगी बनाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री के सात निश्चय बिहार योजना में राज्य के 1 लाख 14 हजार 733 वार्ड सदस्यों को भागीदार बनाया गया है।सीएम गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना का क्रियान्वयन अब इन वार्ड सदस्यों के माध्यम से किया जाएगा।वही उपमुखिया अजीत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय पक्कीकरण योजना के तहत हर घर नल, जल, नाले, पीसीसी सड़क आदि कार्यों के लिए हमलोग कटिबद्ध हैं क्योंकि ग्रामीण विकास से हीं सात निश्चय योजना को धरातल पर उतारा जा सकता हैं।
इस मौके पर पूर्व मुखिया आदित्य कुमार,इंदिरा देवी,पंचायत समिति सदस्य सारिका देवी, सरपंच चंपा देवी, पंच नूतन देवी, प्रीति देवी, रंजीत महतो, रूबी देवी, रीता देवी, समाजसेवी जितेंद्र जीतू , योगेंद्र राम, उपेंद्र शर्मा, सुनील सहनी, दयाकांत भास्कर, सिकंदर यादव, मोहम्मद मुख्तार, मोहम्मद इरफान, अशोक महतो, डॉ मनोज शर्मा, भूषण महतो, जितेंद्र महतो, विपिन महतो, चंद्र देव महतो, मुकेश शर्मा, मोहम्मद शब्बीर, राम विनय पासवान, डॉ चंद्रशेखर एवं चंद्रशेखर पासवान आदि मौजुद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here