आज दूसरे दिन भी “नेशनल एन्टी करप्शन, टीम सिंगरौली” के जिलाध्यक्ष “रवि कुमार रौशन(राणा जी) के नेतृत्व में शासन-प्रशासन की तरफ से मिले मदद से “नेशनल एन्टी करप्शन , टीम सिंगरौली”, के सदस्य गण के द्वारा कुछ ऐसे लोग जो बिल्कुल गरीब हैं और असहाय हैं और अपना भोजन ब्यवस्था “लॉकडाउन” की वजह से नही कर पा रहे थे, उनलोगों को *भोजन* दिया गया ।
और आगे भी पूरे “लॉकडाउन” के दौरान उन्हें सुबह-शाम भोजन या राशन प्रदान किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम में राहुल गुप्ता,विकास गुप्ता करन सिंह एवं अन्य लोगो ने सहायता प्रदान की ।
“शासन-प्रशासन”,मीडिया, नगर निगम और रेड क्रॉस सोसाइटी को नेशनल एन्टी करप्शन, टीम सिंगरौली की तरफ से बहुत-बहुत आभार 🙏🙏🙏🙏
रवि कुमार रौशन, (राणा जी)
जिलाध्यक्ष, NACOCI,
सिंगरौली, (म.प्र.)
मो. न. – 7389069501
