बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
जहां एक और लॉक डाउन का पालन किया जा रहा है वहीं बिहार में क्राइम बढ़ता जा रहा है। मामला बिहार के सिवान जिले का है।सीवान में एक बार फिर से मर्डर की घटना को दिया गया अंजाम।सीवान में एक शादी शुदा महिला का मर्डर कर दिया गया है। वहीं उक्त महिला की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े टुकड़े कर दिए गए हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। महिला के परिजनों ने उक्त महिला के सास पर लगाया है हत्या का आरोप ।
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस ने क्षत विक्षत शव के टकड़े को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही इस घटना के संबंध में पुलिस ने बताया है कि हत्या की इस हत्या की घटना का जांच पड़ताल की जा रही है और जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा। वहीं इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है ।