बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
बिहार सिवान से बड़ी खबर आ रही है महाराजगंज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा बाजार के समीप रविवार को कोचिंग के विवाद को लेकर चली गोली। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।
घटना के बाद युवक पीड़ित को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।ये घटना दोपहर के 1 बजे के आसपास की है।
बताया जाता है कि 3 बाइक पर सवार छह की संख्या में अपराधि आये थे। वहीं घटना के बाद बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हुए भागने में सफल रहे।सूचना मिलने पर महाराजगंज थानाध्यक्ष मनीष कुमार साह ने मौके पर दल-बल के साथ पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
इस घटना में घायल युवक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी रघुनाथ प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र कविंद्र प्रसाद के रूप में हुई है।