बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
सिवान: कोरोना का कहर जिले में जारी है। जिला की सीमा को सील कर दिया गया है, लेकिन इस बीच भी अपराधियों का तांडव जारी है।अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना चैनपुर ओपी के नगही गांव की है।
मृतक का नाम छठु प्रसाद था।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेजा।घटना के बाद परिजनों को बुरा हाल है।
हत्या का कारण स्पष्ट नहीं
छठु की अपराधियों ने किस कारण हत्या की वह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।पुलिस ने दावा किया कि है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा, लेकिन अभी तक इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.।बता दें कि कोरोना वायरस के कई पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सीवान की सीमा को सील कर दिया गया।जिला पुलिस के अलावे अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है।