कूरेभार – सुल्तानपुर
नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की दृष्टिगत प्रधानमंत्री एवं सरकार के आवाह्न पर पूरे देश मे हुए 21 दिन के बंद पर जिला सुल्तानपुर के नागरिक भी इस बन्द के आवाह्न पर देश के साथ सब एक सुर में खड़े है ।
मेडिकल दूध फल सब्जी व किराने की दुकान जिलाधिकारी के निर्देशों के मार्गदर्शन से ही खुल रही है ।