बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट:-
सोनूपुर उत्तर पंचायत में एक फर्जीवाड़ा काम श्रीमती अनीता देवी (मुखिया) के द्वारा की गई।
सोनूपुर उत्तर पंचायत में कार्य का नाम- 1.समीना खातुन की नीजी जमीन में खेत पोखर का निर्माण कार्य,2.नाज कौशार के नीजी जमीन में खेत पोखर का निर्माण कार्य।
इन दोनों कार्यों को एक ही गड्ढा उड़ाही में बोर्ड लगाकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में धांधली किया गया।
सारी बातों की जानकारी ग्रामीण लोगों से लिया गया।