सोनौली 22 वी बटालियन सहायक कमांडेड संजय प्रसाद S S B के टीम द्वारा मास्क व सैनिटाइजर किया गया बितरित
महराजगंज सोनौली बॉडर के 22 वी बटालियन S S B टीम द्वारा ग्राम पिपरहिया शास्त्रीनगर के ग्रामीणो को सेनेटाइजर व मास्क बितरित किया गया जिसमे 30 लोगो की तादाद रही जहाँ पूरे विश्व मे लोग कोविड 19 कोरोना वायरस से जुझ रहे इसी बात की विशेष मे जानकारी देकर जागरूक किया गया वही कोरोना वायरस से बचाव के कुछ उपाय जैसे मास्क लगाना अगर मास्क नही है तो किसी साफ कपड़े से अपने मुंह और नाक को ढक लेना सनेटाइजर द्वारा हाथ धोना सोसल डिस्टेंस का पालन करना अपने आसपास साफसफाई का विशेष ध्यान रखना एवं बिना किसी अनावश्यक कार्य के लिए बाहर ना निकले आवश्यक कार्य हो तो तभी बाहर जाए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लागू किए गए नियमो का पालन करते रहे इसी मे हम सब की और आप सब की भलाई है खुद भी सुरक्षित रहे दुसरो को भी सुरक्षित रहने की सलाह दे
बितरित कर्ता S S B के प्रभारी सहायक कमांडेड संजय प्रसाद,व निरीक्षक प्रकाश चंद झा ,(कांस्टेबल) कृष्ण कांत,शुशील कुमार सिंह,सतोष एवं अन्य जवनो के साथ मौजूद रहे। नेशनल एंटी करप्शन