स्थानीय जनप्रतिनिधि ने बाढ के पानी को देखते हुए नाव उपलब्ध कराने की मांग की।

0
458

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट:-

समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल सिंघिया प्रखंड अंतर्गत पंचायत कुंडल 01 के ग्राम मामुरपुर के वार्ड संख्या 02 के ग्रामीणों ने बाढ की विभीषिका को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन से नाव उपलब्ध कराने का आग्रह किया है गौरतलब है कि मवेशी का चारा लाने हेतु पानी में तैर कर जाना पड़ता है यहां के लोगों का मुख्य व्यवसाय खेती एवं पशुपालन ही है जिससे लोग आजीविका चलाते हैं लोग मजबूरी में पानी में चारा लाने एवं मवेशी चराने को विवश है ग्रामीणों में गंगा सागर यादव ( शिक्षक ) विजय यादव सुरेश यादव लक्ष्मी यादव राम सेवक यादव घनश्याम यादव सिकंदर यादव जामुन यादव विष्णु देव यादव बाला यादव सहित सभी ग्रामीणों का आग्रह है कि अगर अभिलंब प्रशासनिक स्तर या जनप्रतिनिधि के द्वारा नाव उपलब्ध कराया जाता है तो हम लोगों को दैनिक कार्य करने में सुविधा होगी । नाव उपलब्ध नही होने के स्थिति मे कोई अप्रिय घटना घट सकती है इधर लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त वियस्त हो गया है निचले घरों मे बारिश का पानी घर घुस गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here