स्वंय सेवी संस्था स्वच्छ रक्सौल द्वारा रविवार को तेइसवें रोज भी लॉकडाउन में भूखे रह रहे लगभग 100 लोगों को भोजन कराया

0
451

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

स्वंय सेवी संस्था स्वच्छ रक्सौल द्वारा रविवार को तेइसवें रोज भी लॉकडाउन में भूखे रह रहे लगभग 100 लोगों को भोजन कराया गया। शहर के एम्बेसी के पास फंसे कटिहार के 15 मजदूरों, वार्ड नंबर 1 स्थित हरैया ओपी के पीछे घुमन्तु परिवार,वार्ड नंबर 6 नेपाली स्टेशन,रेलवे ढाला के पास,पंचायती मंदीर,बौधी माई मंदिर के पास और होटल कावेरी में फंसे आसाम के लोगों को भोजन का पैकेट वितरण किया। संस्था द्वारा सुबह शाम इन लोगों को खाना बनवाकर खिलाया जारहा है। इस कार्य में संस्था के अध्यक्ष रंजीत सिंह के अतिरिक्त आलोक कुमार श्रीवास्तव, रमेश कुमार श्रीवास्तव भी शामिल है। खाना बनने के बाद इसे पैकिंग कर तीनों सदस्य बाईक से इन लोगों तक खाना पहूंचाते है। इसमें आनेवाले खर्च को ये लोग स्वयं वहन करते है।

इस दौरान पुलिस द्वारा बीना पास के भोजन वितरण कराने पर रोका जारहा है।इसकी जानकारी देते हुए स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि पास के लिए एसडीएम को आवेदन भी दिया गया। वै स्वयं आकर खाना बनाने और वितरण का निरीक्षण भी कर चूके है वावजूद इसके उन्होंने अबतक पास निर्गत नही किए। जिससे संस्था सहिय स्थानीय ग्रामीणों में एसडीएम के कार्यशैली व व्यवहार के प्रति क्षोभ व्याप्त है। पास नही मिलने सज जगह जगह पुलिस वाले रोकते बाइक जब्त करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here