बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
उप मुखिया चुनाव में सुनैना देवी ने बंटी ठाकुर को 9 मतों से किया पराजित।प्रखंड विकास पदाधिकारी के देखरेख में चुनाव संपन्न हुई।इस चुनाव से गांव पंचायत के लोगों में काफी उत्साह है।इनसे पंचायत की विकास की कामना करते हैं।
मौके पर एन ए सी ओ सी आई के पंचायत अध्यक्ष गोपाल राय ,दीपक राय, पप्पू राय ,रमन राय,रमेश राय ,उमेश रजक,शंभू महतो , अमरेश महतो,मुखिया श्याम नारायण राम आदि मौजूद थे।