*हरिशंकरी सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया वृक्षारोपण*
तहसील क्षेत्र के भदरस ग्राम स्थित कंम्पोजिट विद्यालय में हरिशंकरी सप्ताह में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया है, जिस पर समस्त वन अधिकारी व विद्यालय के प्रधानाचार्य , एवं अध्यापक उपस्थित रहे, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत चलाए गए कार्यक्रम हरिशंकरी सप्ताह में पौधारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है, कार्यक्रम के तहत शहर,कस्बा गांव, मंदिर,विद्यालय आदि जगहों पर 3 पौधे लगाकर कार्यक्रम किया जा रहा है, ज्ञात रहे हरिशंकरी पौधे पीपल, बरगद, पाकर मानव जीवन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जिनके बढ़ोतरी के लिए सरकार अब लगातार ध्यान दे रही है, कार्यक्रम मे वन अधिकारी संजय माथुर, अरविंद, वन विभाग si श्रीमती प्रभा सचान, वनरक्षक धीरज तिवारी, की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम किया गया, कार्यक्रम के दौरान कम्पोजिट विद्यालय भदरस के अध्यापक अतीक अहमद, सत्येंद्र कुमार, इरशाद हुसैन, श्रीमती अनुपमा तिवारी, मतीरिचा श्रीवास्तव, आरती देवी, अभय राज सिंह,(संकुल शिक्षक,) नीना सिंह, खुशबू सचान, रजनीश कुशवाहा, सोनेंद्र मिश्रा, विद्यालय का स्टाफ मौके पर उपस्थित रहा। कानपुर से जिला ब्यूरो चीफ विपिन कुमार की रिपोर्ट