बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
हाजीपुर: कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य देखभाल प्रयासों में अपना योगदान देने के उद्देश्य से पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 208 रेल डिब्बों को चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित क्वारंटाइन, आइसोलेशन वार्ड के रूप में बदला जा रहा है. फिलहाल 11 रेल डिब्बों को वॉर्ड के रूप में परिवर्तित कर लिया गया है. इसके अलावा भी कई आवश्यक उपकरण की सुविधा मुहैया कराई गई है।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने शनिवार को बताया, “पूर्व मध्य रेलवे में 208 डिब्बों को आइसोलेशन वॉर्ड के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है. इसमें से 11 रेल डिब्बे तैयार कर लिए गए हैं.” उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पूर्व मध्य रेलवे कोरोनावायरस बीमारी से लड़ने के लिए आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध करा रहे है. इनमें वेंटीलेटर, पीपीई किट, मास्क और सैनिटाइजर शामिल हैं।
