हाथ में पिस्टल लेकर बार डांसर ने मचाया बवाल

0
325

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः

सिवान : बिहार में इन दिनों बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस की ओर से लाख मना करने के बावजूद भी हर्ष फायरिंग के मामले थम नहीं रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आज कल शादियों में हथियार लेकर जाने का नया फैशन उमड़ा है।लोग शादी पार्टी में पिस्टल और रायफल लेकर पहुंच रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला सीवान जिले से सामने आया है। जहां एक समारोह में बार डांसर रातभर हाथ में पिस्टल लहराती रही।

घटना सीवान जिले की है। जहां एक जीके के महराजगंज थाना इलाके के आकाशी मोड़ का है।एक शादी समारोह का मामला बताया जा रहा है।इस शादी कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा बुलाया गया था।साफ़-साफ़ दिखाई दे रहा है कि एक बार डांसर हाथ में पिस्टल लहरा रही है। स्टेज पर उसके साथ कई आर्केस्ट्रा गर्ल डांस कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here