*हेलीकॉप्टर के नीचे लटके इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से गांव में कौतूहल का माहौल
*
कानपुर नरवल भीतरगांव विकासखंड क्षेत्र एवं सांढ़ थाना क्षेत्र के मध्य दोपहर के समय आसमान से निकले एक हेलीकॉप्टर में लटके डिवाइस नुमा उपकरण से ग्रामीण क्षेत्र में कौतूहल का माहौल हो गया .मिली जानकारी के अनुसार सांढ़ की तरफ से बिरहर, सिकहुला, उमरी, कैथा की तरफ होते हुए मध्य दोपहर एक हेलीकॉप्टर गुजरा. जिसके नीचे की ओर लटक रहे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जिसमें कैमरे लगे होने का आभास हो रहा था गुजरने से ग्रामीण क्षेत्र में कौतुहल माहौल हो गया. बच्चे उसको देखने के लिए इधर-उधर दौड़ते भागते दिखे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नमामि गंगे योजना हेलीकॉप्टर के द्वारा सरवेक्षण किया गया यह हवाई सरवेक्षण 8दिन तक 4जिलों मे किया जायेगा कानपुर. फतेहपुर.प्रयागराज .कन्नौज जिलो मे नमामि गंगे परियोजना सरवेक्षण की अनुमति है
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट