*होटल के पास खड़ी वैन में लगी आग, वैन जलकर हुई राख*
साढ़ थाना क्षेत्र के बेहटा बुजुर्ग गांव में होटल के पास खड़ी वैन में सीएनजी लीक होने के चलते लीक हो रही गैस बगल में जल रही भट्टी की आग के संपर्क में आने से वैन में आग लग गई, जिससे वैन जलकर राख हो गई, जानकारी के अनुसार बेहटा गांव निवासी सुरेश कुशवाहा उर्फ राजू पुत्र कन्हाई लाल का गांव के मुख्य मार्ग में चाय समोसा का होटल है, होटल के बगल में राजू की वैन भी खड़ी थी,बताया जाता है कि वैन से सीएनजी लीक हो रही थी, जल रही होटल की भट्टी की आग के संपर्क में वैन से लीक हो रही गैस के आने से वैन में आग लग गई, जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग पर काबू पाया जाता, तब तक वैन जलकर राख हो चुकी थी। कानपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट