*ब्रेकिंग न्यूज़ फ़िरोज़ाबाद*
*पचोखरा के गांव छिकाऊ में 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी,व्यक्ति की नही हो सकी है शिनाख्त*
*फ़िरोज़ाबाद-थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव छिकाऊ में नाले के पास गेहूं के खेत में मिला लगभग 45 वर्षीय व्यक्ति का शव,गला रेतकर की गई है व्यक्ति की हत्या,मौके पर खून से सना चाकू भी पुलिस ने किया बरामद,मौके से शव के पास से खाली शराब की बोतल भी बरामद,अभी तक शव की नही हो सकी है
शिनाख्त,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
*नेशनल एंटी करप्शन न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ संजय शर्मा फिरोजाबाद*
