*ब्रेकिंग न्यूज़*
फ़िरोज़ाबाद बच्चा चोरी को लेकर हो रहे निर्दोष पर पिटाई के मामले में पुलिस ने की एडवाइजरी जारी,एसएसपी ने लोगो से अपील की किसी अफवाहों में न पड़े,और न ही कोई गलत पोस्ट डाले,गौरतलब है फ़िरोज़ाबाद में पिछले 3 दिनों से बच्चा चोर गिरोह पर लोगो मे अफवाह फेल रही है,और शक के आधार पर भीड़ किसी को भी पीट रही है,पुलिस ने साफ किया मारपीट करने वाले लोगो पर होगी सख्त करवाई
*नेशनल एंटी करप्शन न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ संजय शर्मा फिरोजाबाद*