फ़िरोज़ाबाद ब्रेकिंग – कोरोना वायरस के चलते नगर विधायक मनीष असीजा ने की पत्रकारों की चिंता । बाईट-सुधीर शर्मा – सम्वाददाता आज तक फ़िरोज़ाबाद नगर विधायक ने वितरित किये पत्रकारों को मास्क एवं हैंड ग्लब्ज, जल्द ही सेनेटाइजर की भी पत्रकारों के लिए की जाएगी व्यवस्था । सुहागनगरी फ़िरोज़ाबाद में पत्रकारों की चिंता करने वाले पहले जनप्रतिनिधि बने नगर विधायक । विधायक जी की इस पहल के लिए लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के सभी साथियों ने किया विधायक जी का धन्यवाद । धन्यवाद देने वाले पत्रकारों में सुधीर शर्मा (आजतक), देवाशीष शर्मा (DNN मंडल ब्यूरो & स्टेट हेड Pulse24 News), अरविंद शर्मा (News 18), मयंक शर्मा (Pulse24 News), दीपक भारद्वाज (तहजीब टीवी), रवि भाई (हिंदुस्तान एक्सप्रेस), डीके सिंह (कशिश न्यूज), नरेंद्र शर्मा (अग्र भारत), रविन्द्र वर्मा nac news चैनल संजय शर्मा मित्र), कौशल एडवोकेट, सहित सभी पत्रकार साथियों ने किया धन्यवाद । बाईट-सुधीर शर्मा (आजतक) वरिष्ठ पत्रकार नेशनल एंटी करप्शन न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ संजय शर्मा फिरोजाबाद