ब्रेकिंग न्यूज़
फ़िरोज़ाबाद में बदमाशो के हौसले बुलंद पुलिस नही लगा पा रही लगाम
उत्तर प्रदेश के जिला फ़िरोज़ाबाद थाना उत्तर क्षेत्र में चालीस घंटे बाद फिर एक युवक में मारी गोली घर के बाहर गाय को बाँधते समय बाइक पर सवार होकर आये हमलावरों ने अभदेश पुत्र दिवान सिंह उम्र 27 वर्ष युवक को मारी गोली 3 हमलावर बताये जा रहे है गोली मारकर हुए फरार घायल अवस्था मे परिजन आनन फानन में सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आये डॉक्टर ने अगरा रेफर कर दिया थाना उत्तर के नगला पान सहाय में जमीनी विवाद के चलते मारी गोली पहुंची इलाका पुलिस मौक़े पर जांच में जुट गई
फ़िरोज़ाबाद से नेशनल एंटी करप्शन न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ संजय शर्मा फिरोजाबाद