यूपी के प्रयागराज (इलाहाबाद) में एक बार फिर से गंगा नदी के किनारे बड़ी तादाद में शवों को दफनाया जा रहा है. फाफामऊ घाट की ताजा तस्वीरें आपको डरा देंगी…और इस तस्वीर को देख कर आपको एक बार फिर से कोरोनाकाल की याद दिला दी है. आपको बता दें कि यहां शव दफनाने की परंपरा पहले से ही रही है. लेकिन गंगा के घाटों पर शवों को दफनाने पर नेशनल ग्रीन… ट्रिब्यूनल (NGT) और जिला प्रशासन ने पाबंदी लगाई हुई है. इसके बावजूद परंपरा के नाम पर इस तरह शवों को दफनाया जाना बेहद चिंताजनक है . सरकार और प्रशासन को इस बारे मे सोचना चाहिए , और इस पर कड़ी प्रतिक्रिया करनी चाहिए ।
।। कमल शुक्ला की रिपोर्ट NAC न्यूज़ ( ब्यूरो चीफ) प्रयागराज ।।