तहज़ीब और आपसी भाईचारे के शहर इलाहाबाद की आबो हवा को आलूदगी और शरपसन्दों से बचाने के लिए हम सब का कर्तव्य है की हम अपने शहर को प्रयाग की संस्कृति सदभाव प्रेम के वातावरण को प्रदूषित न होने दें। पिछले हफ्ते जो कुछ हुआ वह अब दोबारा न हो ऐसा माहौल बनाएँ।जुमा जैसे इबादत के पाक दिन को कलंकित कत्तई न करें।अपने अपनी मस्जिदों मे नमाज़ अदा करने के बाद या तो अपने घर का रुख करें या कारोबार क़ो जाए और कही पर भी ना भीड़ का हिस्सा बने और ना बन्ने दे अगर ऐसी कोई परिस्थिति हो तो उनको समझा बुझा कर उनको उनके घर को वापस करे ऐवम शासन प्रशासन को भी सूचित करे । शहर को दोबारा अलूदगी में झोकने का ना प्रयास करे और ना किसी को करने दे और ग़लत लोगों के बारे में शासन को सूचित करे ,जो हमारे और आपके शहर प्रदेश ऐवम देश हित में है।
आपका
सईदउर रब ।
।। प्रयागराज से राम शिरोमणि की रिपोर्ट NAC न्यूज़ ।।