जनपद / प्रतापगढ़। महेशगंज थाना की काली करतूतों ने प्रतापगढ़ जिले को किया शर्मशार,पैसे के लालच में भोली भाली किशोरी को फर्जी मुकदमे में फंसा कर 22 दिन तक रखा थाने मे
,परिजनों ने मामले की जानकारी होते ही किया महेशगंज थाना अध्यक्ष से संपर्क,परंतु मामले की जांच दरोगा जी कर रहे है गुमराह करते रहे,मामला खरीद फरोख्त का है मामले की गहराई से जॉच की जाए तो बड़ा खुलासा हो सकता है,
सूत्रों की माने तो कुछ लोग पकड़े भी गए थे जो पैसे लेकर छोड़ दिया गया।
पीड़ित पिता की माने तो कानून की कोई मदद न मिलने पर पत्रकारों से मांगी सहायता, खबर चलने पर किशोरी को आनन फानन में भेजा बाराबंकी जेल,पिता ने एसपी से की मामले की शिकायत,लेकिन तब तक हो चुकी थी बहुत देर,पिता की माने तो थाने में शराब पीकर आते थे दरोगा और आकर करते थे बेटी का यौन उत्पीड़न,करवाते थे काम।
किशोरी के पिता का आरोप दरोगा जी आते थे दारू पीकर बेटी से करवाते थे काम,
किशोरी के पिता ने लगाई न्याय की गुहार हो सकता है बड़ा खुलासा।
।। कमल शुक्ला (ब्यूरो चीफ) की रिपोर्ट NAC न्यूज़ ।। ।। प्रतापगढ़ ।।