जनपद / प्रतापगढ़ जिम्मेदार अधिकारी बने मूकदर्शक वर्तमान में ग्रामीणों ने की हैं मीडिया से शिकायत उसके बाद अब कब होगी लाखो की विल्ड़िंग जाँच जहाँ विल्ड़िंग बनी खंडहर ऐसा क्यो लापरवाह हुए जिम्मेदार अधिकारी अब देखना हैं
कि कब पड़ेगी हॉस्पिटल पर सीएमओ प्रतापगढ़ की नजर वही बाबागंज ब्लॉक के माघी ग्राम सभा में सार्वजनिक शौचालय पर क्यो नही पड़ रही खण्ड विकास अधिकारी बाबागंज की नजर।
खण्ड विकास अधिकारी द्वारा क्यो नही की जा रही जाँच कर कार्यवाही जहाँ बिना सार्वजनिक शौचालय कागजों में सिमट रहा हैं तो खण्ड विकास अधिकारी क्यो हुए मौन बड़ा सवाल ?
अब देखना है यह की सरकार का ध्यान इस तरफ कब तक आता है , और इन अधिकारियों के उपर क्या कार्यवाही की जाती है ।
प्रतापगढ़ जिले के बाबागंज ब्लॉक के माघी ग्राम सभा पर क्यो महेरबान हुए सीएमओ प्रतापगढ़ जहां बाबागंज ब्लॉक के माघी ग्राम सभा मे कार्य अधूरे होने के बाद कैसे हुआ पूर्ण भुकतान सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र माघी अपनी बदहाली पर रो रहा हैं ।
।। कमल शुक्ला (ब्यूरो चीफ) की रिपोर्ट NAC न्यूज़ ।।