थाना शिवकुटी के अंतर्गत ट्रेन से लड़का कट जाने के कारण अज्ञात शव को मोर्चरी में रखा गया है लड़के की पहचान यदि किसी को हो तो थाना शिवकुटी यह समाजसेवी को बताने का कष्ट करें ।
खबर मिलने तक अभी इसकी कोई सूचना नहीं मिल पाई है कि व्यक्ति कहां का है और कहां से आ रहा था और ट्रेन के सामने अचानक आकर कूद गया और उसकी जान चली गई ।
।। राम शिरोमणि की रिपोर्ट NAC न्यूज़ प्रयागराज ।।