प्रयागराज 29 मई ,को फाफामऊ थाना क्षेत्र के रूदापुर गांव में शनिवार को हुई हत्या के मामले में हिस्ट्रीशीटर समेत चार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कप्तान अजय कुमार ने रविवार को 25 ₹25 हजार का इनाम घोषित किया ।
इसके साथ लापरवाही करने वाले दो उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया , वर्तमान एवं पूर्व थाना प्रभारी की भूमिका के संबंध में जांच के निर्देश दिए हैं ।
फाफामऊ के रुद्रपुर गांव में शनिवार को दोपहर प्रॉपर्टी डीलर मुबस्सिर की हत्या के मामले के हिस्ट्रीशीटर आरोपित खुर्शीद, जैद समेत चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 5 टीमें गठित की हैं । इसके बाद टीमें इनकी तलाश में लगातार दबिश में थी , रविवार को एसएसपी ने इन चारों आरोपियों पर 25 ₹25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया ।
फाफामऊ क्षेत्र में हुई वारदात की जांच के दौरान पुलिस कर्मचारियों की लापरवाही सामने आने पर उपनिरीक्षक संजय कुमार यादव और मंगला सिंह को तत्काल प्रभाव के साथ निलंबित कर दिया गया है , वर्तमान थाना प्रभारी आशीष सिंह और पूर्व थाना प्रभारी अनिल वर्मा के अलावा बीट के दो सिपाहियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं, एसएसपी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही करने वाले किसी भी पुलिसकर्मियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा ।
।। प्रयागराज से राजेश शुक्ला की रिपोर्ट NAC न्यूज़ गंगापार ।।