प्रयागराज
ब्लॉक श्रृंगवेरपुर धाम
परंपरागत ढंग से गांव गांव नव दुर्गा जागरण का कार्यक्रम समापन के साथ मूर्ति विसर्जन करके भक्तजनों ने मां दुर्गा को विदा किया इसी क्रम में ग्राम सभा जुड़ा पुर बिहर मे तीन जगह दुर्गा स्थापना जागरण कार्यक्रम लगे हुए थे आज तीनों जगह के कार्यक्रम स्थल सुने हो गए हैं भक्तों ने मां दुर्गा को विदा किया धूमधाम के साथ नाचते गाते हुए विभिन्न तालाबों में मूर्ति का विसर्जन किया इसी क्रम में जुड़ा पुर बिहर में शिवा नगर मोहल्ले में दुर्गा जागरण कमेटी ने धूमधाम के साथ मां दुर्गा को भैरव धाम स्थित तालाब में मूर्ति का विसर्जन किया और अपने अपने घर लौटे खुशी के साथ लोगों के चेहरे पर थकान भी महसूस हुई ऐसा नजारा था गुलाल के साथ नर नारियों ने नाचते हुए नवरात्रि के पर्व को संपन्न किया एक झलक जागरण टीम शिवा नगर पटेल नगर
सहयोगी गढ़ सर्व श्री राम सुमेर पटेल सचिन सुभाष कुमार पटेल नीतीश कुमार राघवेंद्र विनोद कुमार अरविंद पटेल अर्जुन पटेल ग्लासहाउस आर के पटेल दीपक पटेल आदि भक्तगण ।
।। प्रयागराज से राजेश शुक्ला की रिपोर्ट NAC न्यूज़ गंगापार ।।