लालगोपालगंज प्रयागराज: नगर पंचायत में पटरी दुकानदारों को जेठवारा रोड से हटाकर फैक्ट्री रोड पर लगवाने का आदेश दिया जा रहा है जिससे कुछ दुकानदारों में नाराजगी है तो कुछ दुकानदारों में खुशी की लहर दौड़ रही है। बुधवार को अधिशासी अधिकारी व नवाबगंज प्रभारी सहित कस्बे के मानिंद लोगों के साथ हुई बैठक में अहम फैसला लिया गया के पटरी दुकानदारों के सड़क पर रहने से इन दिनों जाम के झाम में वाहनों की लंबी करारे लगती है इसलिए यह दुकानदारो को फैक्ट्री के समीप शिफ्ट किया जाए।
जाम के झाम में घंटों फंसे रहने के कारण कस्बे के बच्चा अग्रवाल ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया था बीते दिनों हाईकोर्ट के सख्त आदेश अनुसार जेठवारा रोड के बगल अस्थाई दुकानदारों व घरों पर प्रशासन का बुलडोजर चला था लेकिन जाम की समस्या जस की तस बनी रही फिलहाल प्रशासन पुनः सख्ती दिखाते हुए यह निर्णय लिया है के पटरी दुकानदारों के लिए नगर पंचायत में एक जोन बनाया जाए जिसे सभी ठेला ,खोमचा व रोड पर लगाने वाले सब्जी दुकानदारों को शिफ्ट किया जाए। नगर पंचायत के अधिकारी द्वारा भूमि की खोजबीन की गई और उस भूमि को साफ सफाई करते हुए दुकान के प्लाट के रूप में जोन को तैयार कर दिया गया और सभी फुटपाथ व्यापारियों को बुधवार को फैक्ट्री रोड के सामने खाली जगह पर लगाने का आदेश दिया गया और आदेश का पालन न करने वाले व्यक्तियों को कठोर से कठोर कार्यवाही करने का आदेश दिया है। फिलहाल इस स्थिति में कुछ दुकानदारों में नाराजगी है क्योंकि जो दुकानदार दशकों से दुकान लगाते आ रहा है उसको दूसरी जगह शिफ्ट करने में दिक्कतों का सामना करने की बात सामने आ रही है क्योंकि वह सालों साल दुकान में मेहनत कर दुकान को प्रसिद्ध किया जिससे घर परिवार चल रहा है अब वही दुकान दूसरी जगह शिफ्ट करने में व्यापारी में मायूसी झलक रही है। वहीं छोटे दुकानदार व चंद लम्हों से दुकान लगाने वाले व्यक्तियों को खुशी है क्योंकि उन्हें इधर उधर भटकने से अच्छा एक स्थाई जगह मिलने की संभावना लग रही है। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित नगर पंचायत दफ्तर के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार वर्मा, बच्चा अग्रवाल, मुमताज अहमद, राहुल सभासद, मोहम्मद फलूद आदि लोग उपस्थित रहे।
।। प्रयागराज से राजेश शुक्ला की रिपोर्ट NAC न्यूज़ गंगापार ।।