प्रयागराज होलागढ़ के नवादा गांव में रामगढ़ चौराहे के पास एक कार वाले ने बाइक वाले को जोरदार टक्कर मारी कार वाला मौके से फरार हो गया ।
इतनी जोरदार टक्कर होने के बाद बाइक पर सवार दो लोग को जोरदार चोट पहुंची जिनमें से एक की मौत तत्काल हो गई और एक घायल हो गया मौके पर मौजूद अस्थाई लोगों ने एंबुलेंस फोन करके बुलाया और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया और एक कि तुरंत ही मौत हो गई बताया जा रहा है रामगढ़ चौराहे के पास हड्डी के डॉक्टर की क्लीनिक है वह डॉक्टर अगर उस समय पर उस लड़के का तुरंत ट्रीटमेंट कर देता तो शायद यह घटना होने से बच जाती उसकी लापरवाही के कारण 1 लोगों की मौत गई ।
लड़के का नाम अमरेंद्र कुमार बताया जा रहा है ।
अस्थाई लोगों ने बताया कि जिस गाड़ी ने टक्कर मारी थी उसका नंबर नोट कर लिया गया है और प्रशासन को बता दिया अब देखना है कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है ।
गाड़ी नंबर यह है UP70DU7950 है
।। प्रयागराज से राजेश शुक्ला की रिपोर्ट NAC न्यूज़ गंगापार ।।