प्रयागराज के होलागढ़ थाना क्षेत्र के होलागढ़ ब्लाक मे आज सुबह 8:00 बजे एक साइबर कैफे में जब दुकान खोली गई तो उसमें से का सारा सामान गायब मिला पता चला कि साइबर कैफे दुकान के मालिक विपिन मिश्रा निवासी दुबेपुर सुल्तानपुर अकबर के निवासी हैं।
घर से महज 2 किलोमीटर दूर पर दुकान है ।
वो जब अपनी दुकान खोलने के लिए आए और दुकान खोला तो दुकान से कंप्यूटर लैपटॉप प्रिंटर इनवर्टर और ₹5000 सब सामान गायब मिला । उन्होंने तत्काल सूचना होलागढ़ थाने को दी।
जबकि दुकान थाने से महज 70 मीटर की दूरी पर है , फिर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया ।
थाने के प्रभारी अमित कुमार सिंह जी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इन चोरों को पकड़ लिया जाएगा ।
और थाना अध्यक्ष ने यह भी कहा कि हर संभव आपकी मदद की जाएगी ।
जिसके तहत अज्ञात में FIR दर्ज कर ली गई है , जिसमें 457, 380 IPC धारा लगाई गई है ।
।। प्रयागराज से राजेश शुक्ला की रिपोर्ट NAC न्यूज़ गंगापार ।।