प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना अंतर्गत कसारी गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोटरसाइकिल सवार को बचाने में फोर व्हीलर और डीसीएम 407 आपस में टकरा गई जिसमें मोटरसाइकिल सवार समेत 4 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए ।
जिनको ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल कर तुरंत सीएचसी कौड़िहार लाया गया जहां डॉक्टरों ने जिला हॉस्पिटल प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया
चार लोगों के स्थित नाजुक बताई जा रही है ।
मौके पर थानाध्यक्ष नवाबगंज भी मौके पर पहुंच कर घायलों को ग्रामीणों की मदद से प्रयागराज जिला हॉस्पिटल तत्काल इलाज के लिए भेजा गया जिसमें 4 लोगों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है मोटरसाइकिल चालक की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ ।
यह हादसा शाम करीब 4:15 बजे हुआ प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दोनों गाड़ियों में आमने-सामने इतनी जोरदार टक्कर हुई कि लोग घरों से दौड़कर बाहर निकल कर देखने लगे और ग्रामीण लोगों ने बचाव कार्य के लिए सभी लोगों को बाहर निकालने में तत्परता दिखाएं।
दो गाड़ियों की आमने-सामने भिड़ंत में चार की स्थिति नाजुक ।
।। प्रयागराज से राजेश शुक्ला की रिपोर्ट NAC न्यूज़ गंगापार ।।