उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना मंसूराबाद चौकी अंतर्गत उल्दा महेशगंज में वीरेंद्र पटेल पुत्र संगम लाल पटेल की महेशगंज में कपड़े की दुकान है आज रात्रि लगभग 1 से 2 के बीच में चोरों ने शटर का ताला तोड़कर लगभग डेढ़ लाख रुपए का सामान उठा ले गए जब सुबह हुई तो वीरेंद्र पटेल दुकान का ताला खोलने के लिए महेश गंज स्थित अपनी दुकान पर गए जब वहां पहुंचे तब उन्होंने देखा शटर का ताला खुला हुआ है ।
जब शटर उठाकर देखें तो उनकी दुकान से कपड़ा भी गायब दिखा तो उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाकर दिखाया और अंदर जाकर जो उन्होंने देखा उनके काउंटर में रखे ₹8000 नगद भी चोरों ने उठा ले गया आनन-फानन में चौकी मंसूराबाद पहुंचकर चौकी इंचार्ज को पूरी घटना से अवगत कराएं प्रार्थना पत्र दिए मौके पर पहुंचकर चौकी इंचार्ज मौका मुआयना किए।
।। प्रयागराज से राजेश शुक्ला की रिपोर्ट NAC न्यूज़ गंगापार ।।