उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के फाफामऊ मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया गया फाफामऊ मे मेला दो दिन लगता है और इस वर्ष भी मेला दो दिन लगा है 8 व 9 अक्तूबर को मेले का आयोजन हुआ है।
पहिले दिन ही मेले मे बहुत ज्यादा भीड़ रही हर वर्ष की भाँति इस वर्ष मेले मे भीड़ ज्यादा रही।
प्रथम दिन मेले मे चौकी आदि का प्रदर्शन होता है।
दूसरे दिन मेले मे भरत मिलाप/रोशनी का प्रदर्शन होता है
यहा के मेले मे मेला कमेटी भी बनायी जाती है और इस मेले मे पुलिस प्रशासन मौजूद रहती है इन सभी की देख रेख मे ही मेला को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाता है।
।। प्रयागराज से राजेश शुक्ला की रिपोर्ट NAC न्यूज़ गंगापार ।।